ठाठ से निकली राम रेवाड़ीयां, पांघटिया तालाब में पानी नहीं होने से टैंकर के पानी से नहलाए ठाकुर जी को
रायपुर(विशाल वैष्णव) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर रायपुर गांव के लगभग 9 ठाकुर जी रेवाडिया सहित प्रमुख मंदिरों की राम रेवाड़ीयां बड़े ठाठ से शोभायात्रा के साथ मंगलवार शाम 5 बजे निकली। शोभायात्रा में गांव के सैकड़ों भक्तजनों ने भाग लिया। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर गांव के सभी मंदिरों के निज मंदिर में प्रात:काल भगवान के अभिषेक तथा पंचामृत स्नान करवाते हुए भगवान की मूर्ति को नए वस्त्र धारण करवाएं। सभी मंदिरों में प्रातः महाआरती के पश्चात भगवान के भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। दोपहर को भगवान के बालस्वरूप को चांदी के बेवान में बैठा कर पनघटिया तालाब की ओर सरवर स्नान झूलने हेतु सभी मंदिरों के मुख्य पुजारी सहित अन्य पुजारियों के द्वारा घोड़े गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली।इस दौरान कुम्हार मोहल्ला आवड़ा चौक, झवर मोहल्ला, बाजार की कुई, बड़ा मंदिर के मंदिरों से भगवान श्री चारभुजा नाथ के बाल स्वरूप को बेवानों बैठाकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।भक्तजनों द्वारा जगह जगह पर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।भगवान को तालाब तट पर सरवर स्नान के बाद सभी बेवानों की सामूहिक महाआरती की गई तथा महाप्रसाद को आने वाले सैकड़ों भक्तजनों में वितरण किया गया। वही गांव के समाजसेवी
व उनके संगठन के सदस्यों द्वारा गांव वासियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। इस भव्य शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजन के साथ छोटे बड़े बच्चे बच्ची उपस्थित थे।