भगवान चारभुजा नाथ की निकाली राम रेवाड़ी

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) जलझूलनी एकादशी का पर्व समूचे भगवानपुरा में भगवान को जल में झूला कर भजन कीर्तन करते हुए मनाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के प्रमुख मंदिरो से भगवान को जुलाने के लिए स्वरूप सागर तालाब पर बेवाण में विराजित कर ले गए जहां भक्तजनों ने भजन कीर्तन करते हुए भगवान को तालाब में जुलाकर नहलाया व पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया व पुनः गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए अपने अपने मंदिर पर पहुंचे जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
(गांगलास शिवराज शर्मा )
आसीदं उपखंड क्षेत्र में जलझूलनी ग्यारस के उपलक्ष में गांगलास गांव में हर साल की भांति इस साल भी ठाकुर जी की राम रेवाड़ी निकाली गई ठाकुर जी राथ में विराजमान कर सजावट की गई ठाकुर जी की महा आरती के बाद बैंड बाजा के साथ राम रेवाड़ी को श्री चारभुजा नाथ के मंदिर से रवाना हुई ब्राह्मणों का मोहल्ला गुर्जरों वैष्णव का मोहल्ला क्षेत्र के हर मोहल्ले में होते हुए रावला चौक में सभी मंदिरों के बवाण राम रेवाड़ी के साथ इकट्ठे होकर भगवान ठाकुर जी का जुलूस 2 बजे मंदिर प्रांगण से रवाना हुआ सभी श्रद्धालुओं ने भगवान ठाकुर जी के जयघोष करते हुए गुलाल लगाते हुए नित्य करते हुए आगे बढ़ते रहें ठाकुर जी के पुजारी सत्यनायण दास व महावीर वैष्णव ने बताया कि मंदिर की सजावट एवं साफ-सफाई करवा कर राम रेवाड़ी की पूरी तैयारी के साथ सभी ग्रामीणों द्वारा सजावट की गई फिर राम रेवाड़ी को 2:00 बजे रवाना किया जो हर जगह भगवान ठाकुर जी का ग्रामीणों ने स्वागत कर भजन कीर्तन किए हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते रहे सभी गली मोहल्ले एवं मंदिरों के बाहर राम रेवाड़ी को रोका गया भजन कीर्तन करते हुए राम रेवाड़ी साथ साथ श्रद्धालु चलते रहे गांव के बाहर तालाब पर राम रेवाड़ी पहुंच जहां सभी ग्रामीणों ने घंटो तक भजन कीर्तन एवं राम नाम के जाप करते रहे महिलाएं एवं पुरुष बैंड बाजों के साथ ठाकुर जी के जयघोष एवं नृत्य कर गुलाल उड़ाई फिर ठाकुर जी को तालाब में स्नान करवा कर मंदिर राम रेवाड़ी पहुंची जहां सभी ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना मांगी
