सबमें राम, सबके राम : समाजिक समरसता की 51000 दीपमालिकाएँ

सबमें राम, सबके राम : समाजिक समरसता की 51000 दीपमालिकाएँ
X

राजसमन्द राव दिलीप सिंह भारत  गुरुकुल सेवा संस्थान व सर्व हिन्दू समाज द्वारा 21 जनवरी 2024 रामलाल प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर नोचौकी पर आयोजित होने वाले श्री रामराज महोत्सव में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला प्रभारियों की टोली घर घर जाकर महिलाओं को पीले अक्षत्र देकर आयोजन का निमंत्रण व महाआरती को लेकर घर से पूजा की थाली व हल्दी युक्त आटे से बने पांच दीपक लाने का आग्रह कर रही है। आयोजन से जुड़ी प्रभारी पूजा पालीवाल ने बताया कि महिलाओं की टोली ने उत्साह के साथ सिविल लाइंस, टांक भवन रोड, अयोध्यापुरी, आदर्श नगर, सुभाष नगर, हाउसिंग बोर्ड, सूरज पोल, रेती मोहल्ला, गुडली, कोयड, राजनगर, असोटिया में सामूहिक राम भजनों का गायन करते हुए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर महिला टोली में पूजा बंग, पूजा पालीवाल, चेतना राठौड़, प्रेम बल्दवा, शांता कुँवर, सुनीता कुँवर, सीमा चौधरी, ऋचा शर्मा, पूजा आचार्य, जलबाई, टीना, चेतना, निरंजना, पायल शर्मा, मीना पालीवाल, कोमल सोना सिह, प्रेम हाडा, बिंदु चोधरी, वर्धनी पुरोहित, रचना शुक्ला, सहित कई महिला कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

Next Story