अयोध्या में जल्द विराजमान होगें रामलला-आक्या
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत अमरपुरा में दो करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने बड़ी तादाद में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहां कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षाे के कार्यकाल में देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। आज देश की अर्थव्यवस्था समूचे विश्व में पांचवे स्थान पर आ गई है। अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण करीब करीब पुरा हो चुका है वह ऐेतिहासिक दिन भी शीघ्र आने वाला है जब राममंदीर में रामलला विराजमान होगे। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरपुरा क्षैत्र के ग्राम अमरपुरा, पालछा, हाथीगुढा, पेमाखेड़ा, सेमलिया, माणकपुरा, झोपड़ीयां, कल्याणपुरा, गोपालनगर, उंदरी, बगेरिया, कोटड़ी, दोलतपुरा, भडकीया, रावत का तालाब, रास्यामंगरी, खेताखेड़ा, करमाखेड़ा, गुणेर, मोतीपुरा, भगवानपुरा व रामपुरिया में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 32 लाख रूपये की लागत से 9 सामुदायिक भवन, 21 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य, 21 लाख रूपये की लागत के पेयजल व पशुखेल कार्य, डीएमएफटी में 22 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 45 लाख की लागत से नहर विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्याे सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, रामेश्वर धाकड़, नंदकिशोर कोठारी, दिनेश धाकड़, सी.पी. नामधराणी, भंवरलाल सालवी व जगदीश धाकड़ थे। इस अवसर पर लाभचंद धाकड़, बिहारीलाल धाकड़, प्रहलादराय रायका, रतनलाल धाकड़, नारायणलाल धाकड़, कैलाश धाकड़, सुरेश गुर्जर, गणपत धाकड़, गोपाल धाकड़, गोविन्द रायका, नारायणलाल गुर्जर, भेरू गोस्वामी, घनश्याम धाकड़, अर्जुन गुर्जर, भंवर गुर्जर, शंभु भील, गोपाल धाकड़, भंवर गुर्जर, सुखालाल भील, दिनेश धाकड़, मदन धाकड़, तुलसीराम धाकड़, रामेश्वर धाकड़, नारायण धाकड़, जानकीलाल धाकड़, रतन गुर्जर, मुकेशदास, धर्मेश धाकड़ सहित वार्डपंच, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।