22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
X

राम मंदिर में प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर अयोध्या में मंथन शुरू हो गया है। रामनगरी में तैयार हो रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो सकती है। विद्वानों ने जो तीन मुहूर्त निकाले हैं, उनमें से 22 जनवरी सर्वोत्तम है। इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है।

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को जन्मभूमि परिसर में पूरे दिन बैठक हुई। इसमें प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर मंथन किया गया। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे भारत से लोगों को अयोध्या लाए जाने पर चर्चा हुई।

एक सप्ताह होगा ये काम

जानकारी के अनुसार, राम जन्मभूमि मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक सप्ताह का अनुष्ठान किया जाएगा। इसके लिए 16 जनवरी से 22 जनवरी की तिथि तय की जा रही है। इसे काशी, अयोध्या और दक्षिण के वैदिक विद्वान विधि विधान पूर्वक पूरा करेंगे। इसको लेकर मंदिर निर्माण समिति बैठक के साथ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी की भी बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। जो कि अगले 11 सितंबर तक चलेगी।

Next Story