ऐसी दिव्य दिख रही रामनगरी
श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों अपनी दिव्यता एवं भव्यता को प्राप्त कर रही है। रात में यहां के दृश्य और मनोरम दिखाई देते हैं। रात में चमकने वाले लेजर लाइट के शो, रंगोली आदि प्रकाशित होने वाली तस्वीरें इसमें चार चांद लगा रही हैं।
आराध्य की नगरी पहुंचे भक्त इन दृश्यों को देखकर मोहित हो उठे। वह इन मनोरम दृश्यों को हमेशा के लिए अपने कैमरों में कैद कर लेने के प्रयास में जुटे रहे।
रंग बिरंगी लाइटों से सजा हनुमानगढ़ी का रास्ता
रंग बिरंगी लाइटों से सजा हनुमानगढ़ी जाने वाला रास्ता -
यहां हनुमानगढ़ी को जाने वाला रास्ता दोनों तरफ रंग बिरंगी लाइट की झालरों से जगमगा रहा है। हर व्यक्ति ने अपने घर को दिवाली की तरह सजाया है। अपने आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर व्यक्ति जहां उल्लास में है, वहीं सैकड़ों वर्ष बाद यह अवसर आने को याद करके भावुक भी है।
लेजर लाइट की रंगोली में खड़े होकर लोगों ने खिंचवाई फोटो
लेजर लाइट की रंगोली में खड़े होकर फोटो खिंचवाते लोग -
रामनगरी में जगह-जगह लेजर लाइट लगाई गईं हैं। इन लाइटों के माध्यम से तरह तरह की रंगोली, भगवान की तस्वीरें और अन्य आकृतियां उकेरी गई हैं। जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इन रंगोली और आकृतियों के मध्य खड़े होकर लोग तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
सजाए संवारे गए नगर के छोटे-बड़े सभी मंदिर
सजाए संवारे गए नगर के छोटे-बड़े सभी मंदिर -
श्रीराम मंदिर ही नहीं बल्कि नगर भर के अन्य छोटे-छोटे मंदिर भी खूब सजाए, संवारे गए हैं। इन मंदिरों में संध्या समय से हो रहे भजन कीर्तन लोगों को मोहित कर रहे हैं। हर व्यक्ति राममय दिखाई दे रहा है।
श्रीराम नाम लिखा और तस्वीर छपे झंडों से सजी नगरी
हर गली, हर मोहल्ला श्रीराम लिखे और उनकी तस्वीर छपे झंडों से सजा हुआ है। हर घर में भगवा रंग के यह झंडे रात में प्रकाश पड़ने से अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। इन दिनों इस तरह के झंडों और पटकों की मांग भी खूब बढ़ गई है।