400 मीटर दौड़ी ब्रेक फेल रोडवेज, 2 टेंपो व एक स्कूटी को रौंदा, पांच घायल

400 मीटर दौड़ी ब्रेक फेल रोडवेज, 2 टेंपो व एक स्कूटी को रौंदा, पांच घायल
X

झुंझुनू में सवारी से भरी बस के ब्रेक फेल हो जाने से भरे बाजार में अपने सामने आने वाले सभी वाहनों को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया।

झुंझुनू डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल ने बताया कि चलती रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। बस चुरू जिले के राजगढ़ डिपो से झुंझुनू आई थी। झुंझुनू में मंडावा मोड़ के पास कुछ सवारियों को उतारा, उतारने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने बस चलाई तो ब्रेक का पाइप फट गया। इसके बाद बस बेकाबू हो गई थी, मंडावा मोड़ से जिला परिषद करीब 400 मीटर तक बस बिना ब्रेक के दौड़ती रही। इस दौरान सड़क पर खड़े टेंपो और स्कूटी इसकी चपेट में आ गए थे। बता दें कि ड्राइवर ने बस को कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जिला परिषद की दीवार से टकराकर बस को रोक लिया।


बस का ब्रेक फेल था
हादसे की चपेट में आए टेंपो ड्राइवर राकेश सैनी ने बताया कि मेरा टेंपो साइड में खड़ा हुआ था, पीछे से आकर बस में टक्कर मार दी। पहले से ही एक टेंपो और स्कूटी चपेट में आ चुकी थी, ड्राइवर ने कहा कि उसे पता नहीं था कि बस का ब्रेक फेल था।

ये घायल हुए
हादसे में टेंपो ड्राइवर राकेश 25, टेंपो में सवार सरोज देवी 60, दूसरे टेंपो का ड्राइवर नरेश 35, समेत तीन अन्य घायल हुए सभी को राजकीय बीड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

 

Next Story