रणापुंजा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

रणापुंजा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
X

निम्बाहेड़ा।  राणा पूंजा जयंती के अवसर पर निम्बाहेड़ा उपखण्ड के सीताराम जी का खेड़ा ग्राम में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के भील समाज की 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उद्घाटन मैच जय मेवाड़ चित्तौड़गढ़ व नंगावली की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें जय मेवाड़ चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, मण्डल उपाध्यक्ष मनोहर जाट, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़ मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के आरंभ में अतिथियों ने क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। आरम्भ में आयोजकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रमेश भील धनोरा ने किया।

इस अवसर पर अनिल जाट, संदीप जाट, रतन नायक, राम प्रसाद नायक, अभिषेक वैष्णव, मनोहर गुर्जर, मोड़ीराम भील, प्रभु लाल, किशन, बंशीलाल, सीताराम जी का खेड़ा मुकेश, रतन, राजेश, विशाल रामा खेड़ा, देवीलाल सांड, पारस खेराबाद, सुनील, सागर, लालू खेड़ा, देवीलाल पीर खेड़ा, जसवंत, जगदीश धनोरा, नरेंद्र भील सहित समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story