रिश्वत के आरोपी रेंजर व सहयोगी को भेजा जेल
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मंगलवार को जलाऊ लकड़ी के व्यापारी से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार बस्सी रेंजर और उसके सहयोगी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही विभागीय कार्यवाही के अंतर्गत रेजर सलीम को निलंबित कर दिया गया है। इसी मामले में शामिल फरार हुए एक अन्य कर्मचारी की तलाश की जा रही है। उदयपुर कैंप के ब्यूरो स्पेशल यूनिट के निरीक्षक आदर्श कुमार ने बताया कि आंवलहेड़ा बस्सी निवासी भगवान लाल कुमावत की शिकायत पर मंगलवार को बस्सी रेंजर अब्दुल सलीम और उसके सहयोगी मदन लाल को वन क्षेत्र में निर्विरोध कार्य करने की एवज में बंदी के रूप में 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसी प्रकरण में एसीबी ने वन विभाग के एक और कर्मचारी भरत मीणा को नामजद किया है, जो एसीबी की कार्यवाही की भनक लगने पर फरार हो गया। इधर रेंजर के कोटा स्थित आवास की तलाशी लेने गई एसीबी टीम को घर पर ताला लगा होने के कारण खाली लौटना पड़ा। एसीबी ने दोनो आरोपियों को उदयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इधर उपवन संरक्षक सोनल जौहरिहर ने रैंजर सलीम मोहम्मद के खिलाफ निलंबन के आदेश जारी कर दिये है।