रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे...

रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे...
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
रमा कत्थक संस्थान व एलएनजे गु्रप के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शास्त्री, उपशास्त्रीय व लोकनृत्य प्रतियोगिता में 58 नृत्यांगनाओं में से विभिन्न आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष कैलाश पालिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ एलएनजे गु्रप के पंकज खंडेलवाल, राकेश मानसिंहका, वरिष्ठ चित्रकार मंजू मिश्रा, सोनिया दीक्षित व सुमन बूलिया ने किया। निनाद, श्रुति, नुपूर, किंकिणी, स्वरा एवं गणगौर समूह में आकांक्षा वर्मा, हर्षिता पुरोहित, दिव्यांशी बेरीवाला, काश्वी काबरा, लाइशा जैन, दिव्यांशा सोमानी ने प्रथम स्थान, रिद्धिमा टोंग्या, ईवा अग्रवाल, मिशिका छाबड़ा, अविष्का छाबड़ा व दीवा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान व संगिनी अग्रवाल, तन्वी दालान, दीवा अग्रवाल, अनाया माहेश्वरी व आराध्या बाल्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कत्थक की विशेष प्रस्तुति एवं निर्देशन मनस्वी पचीसिया का रहा। कृष्ण वंदना काश्वी काबरा, रिशैल सबैस्टीयन, आरोही काबरा ने दी।
विजेताओं और अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सांस्कृतिक प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव में भी संस्थान द्वारा बच्चों को शास्त्रीय नृत्य, अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर रमा कत्थक संस्थान में शास्त्रीय, उपशास्त्रीय व लोक नृत्यों के प्रशिक्षण व प्रस्तुतियों की अतिथियों ने बहुत सराहना की। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में रमा पचीसिया, चेतन कुमार जवड़ा, भवदीय जवड़ा रहे।

Next Story