इन्दौर में रणजीत हनुमान बाबा की प्रभातफेरी

इन्दौर में रणजीत हनुमान बाबा की प्रभातफेरी
X

इंदौर कैलाशसिंह सिसोदिया ।  देश के नंबर वन स्वच्छ शहर इन्दौर में गुरुवार अलसुबह 5 बजे बाबा रणजीत हनुमान सरकार अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। आकर्षक झांकियों और विभिन्न वाद्य यंत्रों, ढोल ताशों के साथ जय श्री राम से आकाश गुंजाते हजारों भक्तों के साथ रणजीत हनुमान बाबा की धूमधाम से निकली इस भव्य प्रभातफेरी के साक्षी बने लगभग 3 लाख लोग। बर्फीली हवाओं के बावजूद रणजीत हनुमान बाबा के मंदिर मार्ग पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। जहां जहां से पालकी में सवार बाबा रणजीत हनुमान सरकार निकले राममय हुए लोगों का उत्साह चरम पर देखा गया. पूरे मंदिर मार्ग स्थित घरो की छतों से दर्शनार्थियों ने जमकर पुष्पवर्षा की। हनुमान का स्वरूप धरे भक्तों का भी जनसैलाब ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ उत्साह बढ़ाया। 

 

Next Story