छठ श्रद्धालुओं की भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग, छह लोगों को लगी गोली, अब तक तीन की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |20 Nov 2023 4:54 AM GMT
लखीसराय।: लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छह लोगों को गोली लगी है जिसमें तीन लोगों की मौत हो जाने की सूचना है। जिनकी मौत हुई है वे तीनों आपस में दो भाई और एक बहन थे। डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
एक ही परिवार को बनाया गया निशाना
इस वारदात में एक ही परिवार को निशाना बनाया गया है। शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई इसके अलावा पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा झा की भी मौत हो गई है। जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं।
Next Story