धूमधाम से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
चितौड़गढ़। मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलदेव एवं बहन सुभद्रा को रथ पर आसीन कर भक्तगण रस्सी से रथ खींचकर हरिनाम संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण करते हुए शहर का भ्रमण कराया। यह रथ यात्रा मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, चामटी खेड़ा चौराहा, मोक्ष धाम, अप्सरा टाकीज, गोल प्याऊ होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुई। सर्वप्रथम ठाकुर जी को 56 भोग लगाया गया, उन्हें विशेष श्रृंगार करके भक्त उठाकर रथ तक लेकर आऐ इसे पहाड़ी विजय उत्सव कहते हैं। रथ पर आरती के बाद ठाकुर जी के समक्ष शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति एवं जगन्नाथ अष्टकम एवं स्वस्ति वाचन हुआ। फिर विशेष अतिथियों द्वारा ठाकुर जी के रथ मार्ग के समक्ष झाड़ू लगाते हुए हरिनाम संकीर्तन के साथ भक्त ठाकुर जी के रथ को खींचकर नृत्य कर रहे थे। ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा इत्यादि कार्यक्रम के साथ ही पूरे रथ यात्रा मार्ग में जगन्नाथ जी के प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस उत्सव में चितौड़गढ़ शहर एवं आस पास के गांवों के अतिरिक्त जयपुर, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, नीमच, उदयपुर, कोटा आदि से भक्त पहुंचे।