राठौड़ हैट्रिक लगाते हुए पांचवीं बार बने कुंभलगढ़ विधायक
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)राजस्थान विधानसभा चुनाव में 115 सीटें पाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार अब शीघ्र ही एक दो दिन में ऐलान हो सकता है. कयास यह भी है कि पार्टी आलाकमान ने भी नामों को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसमें कुम्भलगढ़ विधायक पुर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ का नाम भी चर्चा में है । राठौड़ हैट्रिक लगाते हुए सातवां चुनाव लड़ते हुए पांचवीं जीत दर्ज की है । इस बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें 16-17 विधायकों के नाम हैं। हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। इधर दिल्ली में बैठकों का दौर भी जारी है। बीतें 15 दिन में दो बार सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दिल्ली में पार्टी की बैठक में भाग लिया है।
भाजपा इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका देने के मूड में है।इसके पीछे की वजह यही मानी जा रही है। कि भाजपा अगले दो दशक की राजनीति पर फोकस कर रही है। चर्चाएं इस बात को लेकर भी हैं कि आरएसएस से जुड़े हुए विधायकों को कैबिनेट में अधिक प्राथमिकता मिलेगी। युवा चेहरों के साथ ही अनुभव के लिहाज से वरिष्ठ नेताओं का तालमेल भी मंत्रिमंडल में बैठाने की संभावना है।
__मंत्रिमंडल के लिए 16 विधायकों के नाम पर मुहर,_
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 विधायकों के नाम पर मोहर लग चुकी है!इसे लेकर नामों की एक लिस्ट भी सामने आई है! इस वायरल लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा,मदन दिलावर, कन्हैया लाल चौधरी, जगदीप बिहाणी, भैराराम चौधरी, रामविलास मीणा, जवाहर सिंह बेडम, सुरेंद्रसिंह राठौड़, ताराचंद सारस्वत, गजेंद्र खींवसर, उदय लाल भडाणा,जोगेश्वर गर्ग, जोराराम कुमावत,पब्बाराम बिश्नोई, संजय शर्मा,संदीप शर्मा और सुरेश रावत का नाम प्रमुख है।