महिला सुरक्षा पर राठौड़ ने गहलोत सरकार को घेरा, बाड़मेर रेप मामले में मुआवजा और नौकरी की मांग उठाई
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर धार्मिक तुष्टिकरण और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा।
राठौड़ ने कहा दलित महिला से बाड़मेर में रेप और जलाकर मार दिया गया। एक समाज विशेष का आरोपी होने के कारण दो दिन तक मामले को रोककर रखा गया। एकआईआर, कार्रवाई और गिरफ्तारी दो दिन नहीं की गई। बीजेपी मांग करती है कि बाड़मेर में रेप और एसिड से जलाकर मार दी जाने वाली महिला के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।
सीएम राहुल गांधी के साथ कोर्ट में व्यस्त, प्रदेश में क्या हो रहा पता नहीं
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने आकाओं और राहुल गांधी के पोस्टर लगाने में व्यस्त हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री उनके साथ सीएम कोर्ट जाने में व्यस्त हैं। सीएम गहलोत बार-बार राहुल गांधी और कांग्रेस के आंदोलनों में हिस्सा लेने दिल्ली जाते हैं, लेकिन राजस्थान में पीड़ित महिलाओं से मिलने का समय उनके पास नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस वोट बैंक के खातिर तुष्टिकरण कर रही है, क्योंकि चंद वोट कांग्रेस को वहीं से मिलते हैं। राठौड़ ने कहा राजस्थान में धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी हो रही है। जयपुर के जमवारामगढ़ में भी पत्थरबाजी हुई। ऊपर से इशारा होने पर ही यह संभव है कि आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
कहां गया प्रियंका का लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा
बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान में हर दिन 17 दुष्कर्म होते हैं। प्रियंका गांधी का लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा कहां गया। वो एक बार भी राजस्थान आकर किसी पीड़ित महिला से नहीं मिलीं। सरकार के संसदीय मंत्री कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए यहां रेप ज़्यादा होते हैं। एक भी दुष्कर्मी को राज्य में फांसी की सजा नहीं हुई। सरकार रेंगते-रेंगते चल रही है। ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ जब भी बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया है, सरकार ने उसे दिखावा कहा, लेकिन ये दिखावा नहीं है। चुनाव में जनता जवाब दे देगी। सचिन पायलट का भी सीएम का खेल प्रदेश में हो रहा है।