रतनी बाई ने महंगाई राहत कैम्पों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री  गहलोत का जताया आभार

रतनी बाई ने महंगाई राहत कैम्पों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री  गहलोत का जताया आभार
X

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत गौरा जी का निंबाहेड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में वृद्ध महिला रतनी बाई को राज्य सरकार द्वारा संचालित 7 जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ मिला। पंजीकरण के उपरांत उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
महंगाई राहत कैंप में आने पर रतनी बाई को वृद्ध होने की वजह से कैंप प्रभारी द्वारा ससम्मान बिठाकर उनका जन आधार एवं अन्य दस्तावेज लेकर MRC पोर्टल पर एन्ट्री की गई। एन्ट्री के पश्चात् उन्हें बताया गया कि उनका पंजीकरण 7 योजनाओं में किया जा रहा है। कैम्प में रतनी बाई को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख का बीमा कवर, मनरेगा योजना के तहत 125 दिन का रोजगार, 1000 रुपए की मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ मिला।

राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर रतनी बाई बेहद प्रसन्न है। उन्होंने महंगाई राहत कैंप को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए इनके आयोजन के लिए रतनी बाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।

Next Story