जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में राउमावि सेंती प्रथम
चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी में आयोजित एनसीईआरटी द्वारा प्रायोजित कक्षा 8 एवं 9 के छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सेंती विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू सोमानी ने बताया कि मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव थीम पर लोक नृत्य एवं अभिनय की प्रतियोगिता जिला स्तर पर पुरुषार्थी विद्यालय में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की कक्षा 8 एवं 9 की छात्राओं ने छात्रा खुशी कंवर एवं पार्टी के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह प्रतियोगिता अगले माह उदयपुर में एसआईईआरटी द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें राज्य के समस्त जिलों के प्रथम आने वाले दल भाग लेंगे। छात्राओं को नृत्य की तैयारी एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलाने में विद्यालय की व्याख्याता स्वाति दाधीच की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने छात्राओं की तैयारी से लेकर समस्त प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेकर विद्यालय को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ साथियों ने छात्राओं एवं व्याख्याता स्वाति दाधीच को बधाई देते हुए विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।