इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा रावण दहन
X
By - piyush mundra |23 Oct 2023 1:38 PM GMT
चित्तौड़गढ़। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी के साथ आज रावण, मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतलों का दहन होगा। आतिशबाजी के साथ 72 फीट उंचे रावण तथा 51-51 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। नगर परिषद द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए 10 दिवसीय दशहरे मेले को निरस्त कर एक दिवसीय दशहरा पर्व आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण नगर परिषद अधिकारियों की एक समिति का गठन कर दशहरा मेला आयोजन पर अग्रिम कार्रवाई की गई, लेकिन उक्त कमेटी द्वारा कमेटी में सम्मिलित समस्त सदस्य सहित परिषद के सभी कार्मिको की ड्यूटी चुनाव कार्य में होना बताकर मेले के सफल आयोजन में असमर्थता व्यक्त की, जिससे एक दिवसीय दशहरा पर्व आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया।
Next Story