रावणा राजपूत समाज ने किया राज्य मंत्री एवं सभापति का अभिनंदन

रावणा राजपूत समाज ने किया राज्य मंत्री एवं सभापति का अभिनंदन
X

चितौडगढ। नगर परिषद चितौडगढ़़ द्वारा शहर के गांधीनगर घटियावली रोड स्थित चौराहे का नामकरण हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के नाम से किया जाने पर रविवार को बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के वरिष्ठजनों युवा साथियों एवं माता बहनों ने राज्यमंत्री के आवास पर जाकर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा का माल्यार्पण कर समाज की ओर से आभार प्रकट किया गया।
इस दौरान आनंदपाल टाईगर फोर्स जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला, चतरपुरा समाजसेवी विक्रम सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह राणावत, महिला जिला अध्यक्ष रामकन्या कवर, सोलंकी सीमा कंवर राठौड, शंभू कवर चौहान, प्रमिला कंवर राठौड़, पुष्कर सिंह फाचर सोलंकी, सुरेंद्र सिंह गहलोत, साकडा का खेड़ा चामुंडा सेना जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह निर्भय सिंह भाटी, नारायण सिंह, लादू सिंह भंवर सिंह आदि समाज बन्धु उपस्थित थे
इस पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने शीघ्र ही सर्कल निर्माण किया जाने का आश्वासन दिया।

Next Story