रीगल टॉकीज में लगी आग, सड़कों पर मची भगदड़, लगा जाम

रीगल टॉकीज में लगी आग, सड़कों पर मची भगदड़,  लगा जाम
X

 

इंदौर के सबसे लोकप्रिय रीगल टॉकीज में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। एक जमाना था जब यह टॉकीज शहर में फिल्मों के लिए सबसे लोकप्रिय हुआ करता था। पिछले कुछ साल से यह बंद है और यहां पर ब्रिज निर्माण के लिए नगर निगम ने इसे अधिग्रहित कर लिया है। इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित रीगल टॉकीज में आग लगते ही दमकल विभाग सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रीगल जैसे व्यस्त तिराहे पर घटना होने की वजह से कुछ देर के लिए चारों तरफ भगदड़ की स्थित बन गई। अफसरों ने शास्त्री ब्रिज से पलासिया की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया। जिसे ग्वालटोली से मधुमिलन की तरफ डायवर्ट किया गया। वहीं कुछ ट्रैफिक को एमटीएच कंपाउंड की तरफ मोड़ा गया। यहां ट्रैफिक रुकने के चलते जाम की स्थिति बन गई। भीषण आगजनी के कारण क्षेत्र में काफी धुआं फैल गया है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पुलिस ने आसपास का पूरा ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

Next Story