रेगर छात्रावास के चुनाव हुए सम्पन्न

 रेगर छात्रावास के चुनाव हुए सम्पन्न
X

भीलवाड़ा अखिल राजस्थान रेगर महासभा संस्थान के श्री रेगर छात्रावास पंचवटी भीलवाड़ा के द्विवर्षीय 2024-2025 कार्यकारिणी के चुनाव में 263 मतदाताओ में से 228 मतदाताओ ने मतदान किया। कुल 5 पदों पर हुए मतदान में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,सह सचिव व कोषाध्यक्ष पर किये गए मतदान में अध्यक्ष पर गोपाल सुकरिया व सोहन लाल भोजपुरिया उपाध्यक्ष पद पर चांदमल झारोटिया व भेरूलाल भोजपुरिया सचिव पद पर राजू कांसोटिया व शंभूलाल तोणगरिया सहसचिव पद पर शैतान खटगड़िया व भगवान लाल कांसोटिया, कोषाध्यक्ष पद पर दशरथ जगरवाल व  राधेश्याम तगाया ने नामांकन दाखिल किया था।
अध्यक्ष पद पर गोपाल सुकरिया,उपाध्यक्ष पद पर  भेरूलाल भोजपुरिया,सचिव  पर राजू कांसोटिया,सहसचिव पद पर भगवान लाल कांसोटिया,व कोषाध्यक्ष पद पर दशरथ जगरवाल निर्वाचित हुए।

Next Story