महंगाई राहत शिविर में जिले में 3 लाख 47 हजार का पंजीयन

महंगाई राहत शिविर में जिले में 3 लाख 47 हजार का पंजीयन
X


चितौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में 3 लाख 47 हजार 548 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 46407, बेगूं 25455, भैंसरोडगढ़ 25075, भूपालसागर 17466, डूंगला 20290, बड़ी सादड़ी 26044, निंबाहेड़ा 35522, भदेसर 27295, कपासन 23014, राशमी 17854 तथा गंगरार में 22347 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5755, नगर पालिका कपासन 6865, बेगूं 6258, निंबाहेड़ा 14592, रावतभाटा 6020 तथा नगर परिषद में 21259 रजिस्ट्रेशन हुए। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष डॉ शंकर यादव ने कपासन के लांगच में महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, गोद भराई कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। साथ ही उन्होंने समस्त विभागीय योजनाओं संबंधी उपस्थित लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जन सुनवाई भी की। इस अवसर पर प्रधान भेरूलाल चौधरी, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Next Story