थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताई समस्याएं
X
By - piyush mundra |7 May 2023 1:35 PM GMT
चित्तौड़गढ़। विश्व थैलेसिमिया दिवस पर पीड़ित परिवार जनों ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत से उनके इलाज में आ रही परेशानियांे के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी भी कुछ बच्चे उदयपुर-जयपुर जाकर रक्त चढ़वाते है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया का वॉर्ड, मरीजों की दवाइयों की पूरी व्यवस्था, थैलेसीमिया पीड़ित परिवार के बच्चों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था की मांग करने पर जाड़ावत ने पीएमओ एवं अस्पताल प्रशासन के सबंधित चिकित्सकों से बात कर इनकी मांगों का तुरंत निदान करने का आश्वासन दिया।
Next Story