विक्की कौशल-रश्मिका की ‘छावा’ की रिलीज डेट लॉक

विक्की कौशल-रश्मिका की ‘छावा’ की रिलीज डेट लॉक
X

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘छावा’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हुआ है। इसे अगले साल 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड में रश्मिका की ये पांचवी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म ‘गुड बाय’ थी। इसके बाद ‘मिशन मजनू’ आई फिर ‘योद्धा’ और ‘एनिमल’, अब वो ‘छावा’ में अगले साल दिखाई देंगी। वहीं, रणवीर सिंह ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटोज शेयर की है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की है। एक्टर ने क्रिकेटर को अपना बड़ा भाई और बेस्ट बल्लेबाज बताया है। इसके साथ हीअब सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया और कमाल का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से 6 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए। 

 

Next Story