रणधवल राजपूत संगठन के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन

रणधवल राजपूत संगठन के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन
X


चित्तौड़गढ़। महाशिवरात्री के अवसर पर शनिवार को गांधीनगर स्थित जौहर स्मृति भवन में जौहर स्मृति संस्थान के सानिध्य में रणधवल राजपूत संगठन के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर संस्थान महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने गौत्र, वंश, कुलदेवियों का समावेश करते हुए बनाये गये इस कलेण्डर की सराहना करते हुए इसे अच्छी जानकारी वाला बताया। इस अवसर पर संस्थान के गजराज सिंह बराड़ा, गोवर्धन सिंह भाटी, चावण्ड सिंह चुण्डावत, योगेन्द्र सिंह राठौड़, शंकर सिंह राठौड़, राहुल सिंह, जितेन्द्र सिंह, मोहित सिंह बादल, लोकेश खेरवाड़, शुभम खेरवाड़ा, सूरज डीरा, संदीप सांखला आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story