बरसात से मिली तपन से राहत

बरसात से मिली तपन से राहत
X

चित्तौड़गढ़। पिछले एक पखवाड़े से मौसम के बदलते रंग अपना रूप लगातार दिखा रहे है, जिसके चलते कुछ दिनों से दिन के तापमान में वृद्धि होने के साथ ही रात व दिन के पारे में भी परिवर्तन देखा गया। इस बीच रविवार को दोपहर तक भले ही धूप निकली हो लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर से अचानक आसमान मंे घिर आई काली घटाओं के गड़गड़ाहट के साथ कुछ देर के लिये तेज बौछारे गिरी, जिसके फलस्वरूप तपन से राहत के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। बौछारों के बीच लोगों को वर्षा से बचाव करते देखा गया। 
 

Next Story