महंगाई से मिली राहत! 22 महीने के निचले स्‍तर पर आई थोक महंगाई दर

महंगाई से मिली राहत! 22 महीने के निचले स्‍तर पर आई थोक महंगाई दर
X

नई दिल्‍ली. महंगाई के मोर्चे पर अच्‍छी खबर आई है. देश की थोक महंगाई दर दिसंबर में गिरकर 22 महीने के निचले स्‍तर पर आ गई है. इससे पहले खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई थी. दिसंबर 2022 में थोक महंगाई दर गिरकर 4.95 फीसदी पर आ गई है. थोक महंगाई दर का 5 फीसदी से नीचे आना बड़ी राहत देने वाला है. इससे पिछले महीने यानी नवंबर में यह 5.85 फीसदी पर रही थी. थोक महंगाई दर में कमी आने का प्रमख कारण खाद्य पदार्थों की थोक कीमतों में कमी आना है.

दिसंबर में थोक महंगाई दर के तहत खाद्य महंगाई दर में जहां गिरावट आई है, वहीं ऊर्जा और पावर सेगमेंट में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर में खाद्य महंगाई दर घटकर 0.65 फीसदी पर आ गई है जो नवंबर 2022 में 2.17 फीसदी पर रही थी. इसी तरह प्रमुख वस्‍तुओं की महंगाई दर में भी अच्छी खासी कमी देखी गई है और ये दिसंबर में घटकर 2.38 फीसदी पर आ गई है. नवंबर में यह 5.52 फीसदी पर रही थी.

कम हुआ मैन्‍युफैक्‍चर्ड चीजों का थोक भाव
दिसंबर 2022 में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के थोक भाव भी कम हुए है. मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जहां नवंबर 2022 में 3.59 फीसदी पर रही थी, वह दिसंबर में गिरकर 3.37 फीसदी पर आ गई है. ऊर्जा और ईंधन क्षेत्र में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह दिसंबर में 18.09 फीसदी तक पहुंच गई है. इससे पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में यह 17.35 फीसदी पर रही थी.

दिसंबर में रिटेल महंगाई दर भी गिरी
थोक महंगाई दर की तरह ही दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है. दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर घटकर एक साल के निचले स्‍तर 5.72 फीसदी पर पहुंच गई. नवंबर में यह 5.88 फीसदी रही थी. दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर में भले ही गिरावट आई हो ये लेकिन अभी भी दिसंबर 2021 के मुकाबले यह ज्‍यादा है. दिसंबर 2021 में रिटेल महंगाई दर 5.66 फीसदी थी.

Next Story