राहत भरी खबर, न टोल बढ़ रहा ओर न बसों का किराया
X
By - Bhilwara Halchal |31 March 2024 6:51 PM GMT
दिल्ली । राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। मार्गों की टोल दरों में सोमवार से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। सभी वाहनों को पहले की तरह ही टोल का भुगतान करना होगा। परिवहन निगम को रविवार देर रात तक अधिकांश क्षेत्रों ने सूचित किया कि टोल दरें संशोधित नहीं हो रही है इसलिए सरचार्ज न बढ़ाया जाए। वातानुकूलित बसों को छोड़कर अन्य बसों के किराये में किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है।
रात करीब नौ बजे एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर बरेली का पत्र जारी हुआ कि एक अप्रैल से होने वाले टोल दरों में संशोधन अगले आदेश तक नहीं होगा। चर्चा है कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है उसे देखते हुए एनएचएआइ ने टोल दरों में बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया है लेकिन, एनएचएआइ के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
Next Story