दिल्ली के बाजारों में धार्मिक पताकाएं हुईं आउट ऑफ स्टॉक, तीन गुना कीमत पर बिके दीये
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राजधानी में रामनामी भगवा पताकाएं आउट ऑफ स्टॉक हो गई हैं। इतना ही नहीं, दीये तो तीन गुना कीमत पर बिकते नजर आ रहे हैं। दोपहर तक दुकानदार खरीदारों से यह कहते सुनाई दिए बस सामान मंगाया ही है, कुछ देर में मिल जाएगा। पहाड़गंज के नेहरू बाजार में पताका बच रहे हारुन युसूफ ने कहा, जितनी पताकाएं मंगाईं थीं, सब बिक गई हैं। उन्हें नहीं पता था कि इनकी मांग इतनी बढ़ जाएगी। अब तो निर्माताओं का स्टॉक भी खत्म हो गया है।
अयोध्या में सोमवार को होने वाले के रंग में सभी सराबोर है। हर ओर राम नाम का जयघोष सुनाई दे रहा है। बच्चे, युवा, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में भागवान राम भक्ति की उमंग है। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली में उत्सव का माहौल है। कॉलोनी से लेकर बाजार सजे हैं। यही नहीं, ऑटो, बाइक, टैक्सी में शान से रामनामी पताका लहरा रही है। उधर, कई युवाओं ने अपनी कार को ही अयोध्या नगरी व राम नाम से मॉडिफाई कराया है। लोग घरों को सजाने के लिए रविवार देर रात तक खरीदारी करते दिखाई दिए।
दुकानदारों में दिखा मलाल
दुकानदार युसूफ ने कहा, अब उनकी दुकान पर दो-चार पताका ही बची हैं। एक तरफ वह सभी पताका बिकने पर खुश थे तो दूसरी तरफ उनको यह मलाल भी था कि पहले से और ज्यादा माल क्यों नहीं मंगाया। शनिवार को दो लाख रुपये का सामान मंगाया था। रविवार दोपहर तक सारा ही बिक गया। ग्राहक लगातार आ रहे हैं। वह कहते हैं कि भगवान राम सबके हैं। उन्होंने उनकी दुकानदारी में इजाफा किया है। आलम यह है कि राम नाम का पताका प्रमुख से लेकर स्थानीय दुकानों पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इससे अचानक से इनकी कीमत में दो से तीन गुना वृद्धि हो गई।
भगवान राम ने बढ़ाया हमारा रोजगार
लेडी हार्डिंग अस्पताल के पास दीये बेच रहीं हेमलता खुश नजर आईं। उनके दीयों की खूब बिक्री हुई। उत्तम नगर कुम्हार कॉलोनी से दीये लेकर आती हैं। आज सारे दीये पलक झपकते ही बिक रहे थे। उन्होंने कहा कि यह खुशी का माहौल है। भगवान राम ने सबको खुश किया है और उनके जैसे लाखों लोगों के रोजगार को बढ़ाया दिया है। वहीं, पहाड़गंज बाजार में दीये बेच रही सीमा कहती हैं कि जो दीये पहले 10 रुपये के 12 दीये बिक रहे थे, वह अब 30 से 40 रुपये के बिक रहे हैं। इसी तरह पताका बेचने वाले प्रवीण ने कहा कि पताका का आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। उन्होंने बताया कि जो पताका सप्ताह भर पहले 60 रुपये का बिक रहा था, वह 120 से 180 रुपये का बिक रहा है।
बाजार में नहीं मिला तो ऑनलाइन ढूंढ़ा दीया
पहाड़गंज, दरियागंज, करोल बाग, सरोजिनी नगर की कुमार गली व सदर बाजार में दिन भर पताका, दीये खरीदने का दौर चला। यही नहीं, सड़कों के किनारे लगने वाली दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ रही। दुकानदार कहते हैं कि इस बार दीपावली से भी अधिक दीये की खरीदारी हो रही है। सदर बाजार में काली बाड़ी से खरीदारी करने आई रानी कहती हैं कि इस अवसर का वर्षों से इंतजार था, अब घड़ी आ गई है। कई लोगों को बाजारों में दीये नहीं मिले तो उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी का रास्ता निकाला। लेकिन, बढ़ती मांग को देखते हुए ऑनलाइन साइट पर दीये की कीमत बाजार से पांच गुना थी।
60 हजार में कार को कराया मॉडिफाई
जनकपुरी के रहने वाले विशाल ग्रोवर ने अपनी एसयूवी कार को राम नाम व अयोध्या नगरी के रंग से मॉडिफाई कराया है। उन्होंने बताया कि इसे मॉडिफाई कराने में 60 हजार से अधिक का खर्चा आया है। उन्होंने कहा कि यह रुपये उन्होंने राम मंदिर बनने के अवसर पर इस्तेमाल करने थे। वह शनिवार को अपने दोस्तों के साथ अयोध्या की ओर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर बहुत खास है, जिसका पूरे देश को इंतजार था। वहीं, उनके साथी साहिल यादव कहते हैं कि राम आ रहे हैं, जिससे उन्हें खुशी है।