boltBREAKING NEWS

मूर्ति विसर्जन के साथ होगा धार्मिक कार्यक्रमों का समापन

मूर्ति विसर्जन के साथ होगा धार्मिक कार्यक्रमों का समापन

लाडपुरा। कस्बे में गणपति स्थापना के साथ चल रहे विविध धार्मिक कार्यक्रमों का समापन गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के साथ होगा। माली समाज के नोहरे में सांवरिया युवा संस्थान के सानिध्य में डांडिया गरबा नृत्य की धूम मची हुई है। देर रात तक डांडिया की खनक सुनाई दे रही है। गुरुवार को भगवान गणेश की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जाएगी।जोभडक़ नदी के तट पर पूजा अर्चना के साथ गणपति बप्पा मोरिया के साथ विसर्जन किया जायेगा।