नवमतदाता संगम कार्यक्रम 29 को, प्रख्यात गायक कैलाश खेर देंगे संगीतमय प्रस्तुति
चित्तौड़गढ़। नवमतदाताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए नवमतदाता संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी के निर्देशन में नवमतदाता संगम कार्यक्रम में माय फर्स्ट वोट फॉर नेशन, माय फर्स्ट वोट फॉर बीजेपी, माय फर्स्ट वोट फॉर मोदी की टैग लाइन से नवमतदाताओ को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की रीति, नीति, सिद्धांतों और विचारों से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख नवमतदाताओें को अपना पहला वोट देने का अवसर एक पर्व के रूप में मनाने के लिए भाजपा द्वारा भक्ति और सुरों के संगम के साथ 29 अगस्त को देश के प्रख्यात गायक शिवभक्त कैलाश खेर का कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांय 5 बजे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी नवमतदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवमतदाताओं को आमंत्रित किया जायेगा। इन नवमतदाताओं को महिला मोर्चा की बहनों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन कर रक्षा सूत्र बांधा जायेगा। लोकसभा क्षेत्र के 1.50 लाख नवमतदाताओं से संपर्क करने हेतु बूथ वोलियंटर घर-घर सम्पर्क करेंगे। इन नवमतदाताओं को अभिनन्दन पत्र दिया जाएगा, जिनका डाटा एप्लीकेशन पर अपलोड किया जायेगा। नवमतदाताओ द्वारा प्रस्तुति में ग्राउंड पर नमो लिखा जायेगा। इस कार्य हेतु 600 मॉनिटरिंग टीम और 2320 वोलिटियर लगेंगे। कार्यक्रम में शहीद परिवारो का भी अभिनन्दन और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए नगर को भी आकर्षक सज्जा से सजाया जाएगा। जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि युवाओं के चहेते देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक कैलाश खेर का यह कार्यक्रम शिवभक्ति को सुरसंगम में पिरोते हुए प्रजातंत्र में नव युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बूथ के युवाओं में पार्टी के प्रति ऊर्जा में अभिवृद्धि करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद और देश के नवनिर्माण की भावना से हर नवमतदाता को प्रभावी रूप से जोड़ेगा। इस दौरान रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, सुधीर जैन, सागर सोनी, मनोज पारीक, गौरव त्यागी, विनोद चपलोत, गोपाल ईनाणी आदि उपस्थित रहे।