नाथद्वारा में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया , 65 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 नाथद्वारा में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया , 65 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
X

दर्पण पालीवाल नाथद्वारा ।उपखण्ड स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस  समारोह शुक्रवार को पूर्ण हर्षाेल्लास तथा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्य्रक्रमों के साथ दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया,  
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने झंडा रोहण कर सलामी ली । जिसके बाद एनसीसी कैडेट की अगवानी में परेड का आयोजन हुआ जिसके बाद निर्धारित क्रमानुसार पिटी, लेजिम, समूह नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर  एसडीएम मनमोहन शर्मा , मन्दिर मण्डल सी ई ओ कैलाश शर्मा,तहसीलदार उमेश शर्मा , पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, हाई स्कूल प्रिंसिपल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी,और पार्षद प्रमोद गुर्जर, सुरेश छापरवाल, रामदेव दिक्षित, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चंचल वैरागी कार्यलय सहायक योगेश शर्मा, जगदीश कुमार, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । जिसके बाद उपखंड स्तर पर खिलाड़ियों , उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों, डॉक्टर्स, पालिकाकर्मी सहित अपने अपने क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले 65 लोगों को सम्मानित किया गया ।  जिसमे उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जुजर हुसैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में,दरियाव सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में, नरेन्द्र पालीवाल पिता नारायण लाल पालीवाल को श्रीनाथजी मन्दिर के निःशुल्क प्रसाद वितरण करने के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एसडीएम मनमोहन शर्मा, मन्दिर सीईओ कैलाश चन्द्र शर्मा, नपाध्यक्ष मनीष राठी ने सम्मानित किया। इसी प्रकार ललित कुमार जोशी,गिरिजेश पारासर, जीवनसिंह कितावत, सरोज सुर्या, आराधना मेहरा,गजानन्द कुमावत, किशन गमेती, गणेश कुंवर,चुन्नीलाल मेघवाल ,मुकेश खत्री, चाहत गोयल ,किशनसिंह कितावत, भूमिका कुंवर राणावत,डॉ० आशिष गर्ग ,मिनाक्षी आमेटा,नितिन रजक,दिलिप सिंह चुण्डावत,कमल किशोर गुर्जर, सत्यनारायण प्रजापत, राजवीर सिंह चौहान, तनिष्क सुथार , हर्ष कुमावत,मनन पालीवाल,दर्शिल चौधरी,चिराग सनाढ्य,महिवर्धन सिंह,
अक्षित कुमार,लीला गमेती,मनीषा खटीक,भाग्यश्री खटीक,पुष्पा गायरी, कमला मेघवाल ,योगेश कुमार वर्मा ,शिवशंकर सालवी ,मनोहर शंकर उपाध्याय,जितेन्द्र कुमार सनाढ्य,चेतन बागोरा,सुनिल माली, मनस्वी वसीटा,कोमल कुंवर ,संजय कनेरिया,डॉ० विशाल लाहोटी,डॉ० दिनेश कुमार कुमावत ,लोकेन्द्र सिंह,सिसोदिया ,सुशील कुमार,जयेश सनाढ्य,विरेन्द्र सिंह धाभाई,मनीष माली, शिवलाल तेली ,कपिल खत्री ,मीना वेद,सूर्यप्रकाश छापरवाल,कृष छापरवाल ,फाल्गुन पुरोहित,लक्ष्मीलाल गहलोत ,मंजु / कमल ,योगेश कुमार शर्मा,मिथुन गहलोत,गोविन्द पुरोहित, गोरव राव,रेखा माली,भंवरलाल आदि का उप खण्ड स्तरीय सम्मानित किया गया।

Next Story