जिले भर मेंं हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

भीलवाड़ा हलचल। गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ऐ.के. स्पिनटेक्स - जनरल मैनेजर आईआर राजेंद्रसिंह भाटी ने झंडारोहण किया। इस कार्यक्रम में कन्हैयालाल कुमावत सहित स्टॉफ व श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पर्सनल मैनेजर अरविंद भट्ट ने किया।
बड़लियास रोशन वैष्णव /ग्राम बडलियास व आसपास के गांव में गणतंत्र दिवस मनाया गया। बडलियास विद्यालय में ध्वजारोहण सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर ने किया इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत थानाधिकारी सुरजीत चौधरी, गांव के वरिष्ठ गण, विद्यालय स्टाफ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी साहिका सहित आदि मौजूद थे ।
जे.एस. फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाया 72th वा गणतंत्र दिवस अब बेटियां भी आई आगे- भीलवाड़ा जे. एस. फाउंडेशन (टीम)की ओर से हरणी महादेव 40 किलो लड्डू का भोग लगाकर बच्चों में वितरित किया गया जिसमें पूजा तिवाडी रितु शर्मा कविता शर्मा रेखा साहू एवं अन्य जे.एस. फाउंडेशन (टीम) मौजूद थी
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में गरिमा पूर्ण रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
बनेड़ा ( केके भण्डारी )स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा (भीलवाड़ा) में 72 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण रूप से किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. कल्पना शर्मा द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर बनेड़ा ग्राम के सरपंच देवेंद्र सुवालका, उप सरपंच देवी लाल माली,विद्यालय विकास समिति के मनीष देराश्री ,दिनेश सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों को दर्शाते हुए विद्यालय के खेल मैदान के विका, विज्ञान एवं गणित एजुकेशनल पार्क की स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग दिलवाने एवं विद्यालय प्रार्थना सभा प्रांगण को विकसित करने हेतु तथा विद्यालय के बाहर की सड़क की मरम्मत करवाने हेतु सरपंच देवेंद्र सुवालका को निवेदन किया।बनेडा़ सरपंच ने विद्यालय के विकास के लिए शीघ्र ही खेल मैदान के विकास, तथा जल संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा एवं शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के भीलवाड़ा वृत्त कार्यालय परिसर में अधीक्षण अभियंता श्री एसके उपाध्याय सा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने वृत्त स्तर पर श्रेष्ठ कार्य निष्पादन करने वाले 30 सहायक अभियंताओं, क.अभियंताओं, मंत्रालयिक व तकनीकी कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
मंच को अधिशाषी अभियंता सर्वश्री पीएम जीनगर,सुरेश चंद्र अग्रवाल,आरपी मीणा,पूर्व लेखाधिकारी सुल्तान सिंह राव, सहायक अभियंता डीके मित्तल,अनिल शर्मा,अर्जुनसिंह मीणा ने सुशोभित किया।
कार्यक्रम में सुल्तान सिंह राव,पीएम जीनगर,सुरेशचंद्र अग्रवाल,हेमलता द्विवेदी,कर्मचारी नेता जुमा काठात ने अपने विचार रखे। अधीक्षण अभियंता श्री एसके उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का उनकी कार्यदक्षता के द्वारा निगम में वृत्त को ऊंचाई पर ले जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और सम्मानित किये गए कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ एसके लोहानी ख़ालिस (निजी सचिव) ने किया और अपनी कविता "मैं स्वयं भारत हूँ" पढ़ी।इस अवसर पर सहायक अभियंताओँ हेमलता द्विवेदी,हरीश टेलर,शिवराज भानावत,आरके पारीक,लोकेश दाखेड़ा, स.लेखाधिकारी राजीव सुराणा,अन्शुमान भट्ट सहित कई कनिष्ठ अभियंता,मंत्रालयिक व तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ऑटोमोबाइल भवन पर गणतंत्र दिवस मनाया गया
ध्वजारोहन संरक्षक रामस्वरूप अग्रवाल, सोहन लाल पानगडिया, एवं अध्यक्ष सुबोध बाहेती द्वारा किया गया। द्वीप प्रज्वलन कर साधारण सभा की मीटिंग हुई।
सचिव सुमित जागेटिया ने गणतंत्र दिवस का आभार प्रकट करते हुए एसोसिएशन संबंधित विचार व आगामी रूपरेखा बताई।
कोषाध्यक्ष गौरांग पटेल ने एसोसिएशन कि ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर कोठारी एवं संजय कोगटा ने व्यापारिक समस्या बताते हुए एसोसिएशन की तरफ से लिखित कार्यवाही करने का निवेदन किया। अध्यक्ष सुधीर बाहेती ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
वर्तमान कार्यकारिणी का समय काल मार्च में पूर्ण होने से आगामी चुनाव हेतु सोहन पानगडिया, श्याम नंदवाना एवं संजय कोगटा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
रायपुर में गणतंत्र दिवस मनाया
रायपुर किशन लाल /पंचायत समिति रायपुर के प्रधान शिवराज सिंह चारण पूर्व प्रधान गायत्री देवी त्रिवेदी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुमार त्रिवेदी द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं थी और कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया बच्चों ने कोरोना एवं देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य परसराम सेठिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान गायत्री देवी त्रिवेदी थे। अध्यक्ष श्रीमान शिवराज सिंह जी बाड़ी प्रधान पंचायत समिति रायपुर, अतिविशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, पंचायत समिति कुलदीप त्रिवेदी, प्रकाश चंद्र जाट, उप प्रधान प्रतिभा देवी सोमानी, रणदीप त्रिवेदी, गोपाल सोमानी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
रावणा राजपूत समाज के जोधड़ास स्थित हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी ने झंडारोहण कर 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया।
जिलाध्यक्ष भाटी ने बताया कि झंडारोहण कर देश के शहीद हुए वीर सैनिको को श्रधांजलि अर्पित की। इसके पश्चात द ग्रेट वारियर ऑफ मारवाड़, सेना के सर्वोच्च सम्मान मिलिट्री क्रॉस व विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित मेजर दलपत सिंह शेखावत की 129 वीं जयंती मनाई। हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की 129 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर समाजबंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी।
इस दौरान संस्थान के संस्थापक रतन सिंह राणावत, महामंत्री सुरेश सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह खैराबाद, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़, पीरू सिंह गौड़, जितेंद्र सिंह कानावत, शंकर सिंह राठौड़, सोहन सिंह सोलंकी ,कमल सिंह राजावत, देवेंद्र सिंह गहलोत, सुरेश सिंह सिसोदिया व समाजबंधु उपस्थित थे।*
ज्ञानदीप केयर होम चितौडग़ढ़ - ज्ञानदीप केयर होम में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रमेष चन्द्र दषोरा व सदस्य मंजु जैन द्वारा सुबह 9.00 बजे झण्डा रोहण किया गया जिसमें ज्ञानदीप केयर होम के अध्यक्ष शंकर रावल व सचिव सायर सुवालका अधीक्षक रेणु शर्मा संचालक धर्म चंद सुवालका हाउस मदर राधा गुर्जर केयर टेकर लीला रेगर रसोईया पूजा दमामी व रूप सिंह जाटव उपस्थित थे ।
सखी सेंटर पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान - 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जन कल्याण संस्थान के संचालक शंकर जी गाडरी के नेतृत्व में आज सखी सेंटर पर झंडारोहण किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ अनीता काबरा, केंद्र प्रबंधक गरिमा सिंह परिहार द्वारा सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया व श्रीफल भेंट किए गए। और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। इस इस अवसर पर सखी सेंटर का संपूर्ण स्टाफ परामर्शदाता रिंकू राठौर परामर्शदाता एडवोकेट उर्मिला सिरोठा, सुरेखा बाफना, रुबीना बानो, बाबूलाल जाट, गायत्री और होमगार्ड नरेश उपस्थित रहे।
मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- उपखंड प्रशासन द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस सार्वजनिक समारोह के तौर पर उ.मा.वि. में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डा. पूजा सक्सेना ने झंडारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत ने की। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कोरोना काल को याद करते हुए उस समय जनसेवा में जुटे कोरोना वारियर्स को बधाई दी। तथा आमजन से आव्हान किया कि वेक्सीन आई है देश के हर नागरिक को इसका उपयोग करना चाहिए और मास्क एवं शोसल डिस्टेंस को जीवन में महत्व समझते हुए नियमित उपयोग करें।
बच्चों की कमी अखरी :-- सार्वजनिक कार्यक्रम में हर बार कस्बे की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बालक भाग लेते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण सार्वजनिक समारोह से बच्चों को दूर ही रखा गया। जिसकी वजह से न तो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सिर्फ अध्यापकों द्वारा सामू गान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। और न ही समारोह स्थल पर कोई चहल पहल थी। मुख्य अतिथि डा. सक्सेना और अध्यक्ष प्रधान कुमावत ने बच्चों की कमी पर अफसोस जताते हुए मजबूरी व्यक्त की। संस्था प्रधान विनीत कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और पारी प्रभारी पदम पाराशर ने आभार जताया। सार्वजनिक समारोह में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों, सरपंच संजय भंडिया, पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी मौजूद थे।
कबराडिया राकेश जोशी / कबराडिया ग्राम पंचायत में कोविड 19 को मध्य नज़र रखते हुए ध्वजारोहण किया। जिसमें सरपंच वे ग्रामवासी मौजूद रहे
कनेछन कलां में ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बालिका स्कूल पुलिस चौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आयुर्वेदिक औषधालय पशुचिकित्सा केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सादगी पूर्वक झंडारोहण हुआ कोविड 19 की पालना के चलते सादगी पूर्वक समारोह हुआ मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच गीता देवी गुर्जर ने झंडारोहण किया अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी राजेश सनी ने की विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य गिरिराज वैष्णव समाज सेवी छोटू लाल गुर्जर ,उपसरपंच हीरा लाल रेगर गोपाल अजमेरा गोपाल खाती गिरधर सिंह राठौड़ दलीचंद खटीक शंकर कुम्हार गोविन्द शर्मा नंदलाल रैगर शंकर तेलीरहे प्रधानाचार्य राजेन्द्र ओझा ने विद्यालय की समस्याओं से सरपंच व ग्रामीणों को अवगत कराया इस बार स्कूली बच्चों के नहीं होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी परेड के कार्यक्रम नही हो सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भीलवाड़ा महानगर द्वारा 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि तिरंगा हमारे देश की शान है एक दिन की देशभक्ति दिखाकर दूसरे दिन इसे रोड पर ना फेंके
इस दौरान महानगर मंत्री रोहित सिंह राणावत, रिया जीनगर प्रभु प्रजापत प्रियांशी झंवर,काजल माहेश्वरी,गट्टू कवर शक्तावत,माया पुरबिया,सुमित्रा पुरबिया,सपना सुथार ,मधू बाला वैष्णव,अंजलि वैष्णव, सुर्यदेव सिंह शक्तावत, मनीष बारेठ, नारायण माली, गोपाल जाट कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत बिशनिया- गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में पंचायत में सरपंच सांवरा धाकड़ ने झंडारोहण कर ग्रामसभा आयोजित की। इसमें जनता की समस्या सुनकर समाधान किया गया।
हमीरगढ़ कस्बे में 72वें गणतंत्र दिवस उपखंड कार्यालय में सादे समारोह में मनाया गया जिसमें एसडीम महोदया अंशुल सामरिया व तहसीलदार ललित पुरोहित ने ध्वजारोहण किया व गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी! सरस्वती विद्या मंदिर व एक्सपर्ट माइंड स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया प्रबंधक देशबंधु भट्ट व अल्लाउद्दीन मंसुरी ने सभी ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अथितियों का स्वागत किया!
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में सदैव की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के तत्वावधान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रातः 8 बजे कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने ध्वजारोहण किया।संगम विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए और कोविड से सम्बंधित सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम शालीनता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।