तार में फंसे जरख का किया रेस्क्यू

तार में फंसे जरख का किया रेस्क्यू
X


चित्तौड़गढ़। काला के झोपड़ा गांव में खेत पर तार में फंसे जरख का वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। सोमवार को काला का झोपड़ा गांव के ग्रामीणों की सूचना मिली कि गांव में एक जरख तार में फंसा हुआ है, जिस पर उपवन संरक्षक वन्यजीव सोनल जोरिहार के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी अब्दूल सलीम के नेतृत्व में वनपाल अजीज मोहम्मद, सहायक वनपाल देवी सिंह, मुकेश खारोल, मनोहर सिंह जाट, कुलदीप सिंह चुण्डावत, देवीलाल अहीर, भैरूलाल की टीम ने गांव में पहुंच जरख को सुरक्षित रेस्क्यू कर चिकित्सकीय जांच के उपरांत अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया।
 

Next Story