चंदेरिया क्षेत्र वासियों को बांटे आवासीय पट्टे
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की ओर से प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत चन्देरिया क्षैत्र के निवासियो के लिए 113 पट्टे तैयार किये गये, जिसका सोमवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में वितरण किया गया। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को अधिक से अधिक पट्टे दिये जाने के लिए चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत नगर परिषद प्रशासन द्वारा चन्देरिया में 85 पट्टे 69ए के तहत 28 पट्टे रंगास्वामी बस्ती के पट्टे तैयार किये गये, जिनका वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि हमने इस अभियान के लिए चितौडगढ मंे जहॉ जहॉ भी पट्टे देेने में समस्या आई, उसका निराकरण किया। कार्यक्रम में सभापति संदीप शर्मा ने पट्टे प्राप्त कर रहे लाभार्थियो को बधाई देते हुए कहा कि, यह मुख्यमंत्री की ही देने है, जिससे आज आपको पट्टा प्राप्त कर आशियाने के मालिक बने है। इस दौरान प्रेमप्रकाश मूंदडा, अनिल सोनी, उपसभापति कैलाश पंवार, रमेशनाथ ने भी संबोधित किया। संचालन पार्षद विजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम के पूर्व में चन्देरियवासियो ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद सुशील जटिया, राजेश सरगरा, विजय चौहान, देवराज साहु, अषोक वैष्णव, कन्हैयालाल माली, संदीपसिंह शम्मी, राजू खटीक, गजानन्द शर्मा, अमरकंठ उपाध्याय, पन्नाखान, मनोहर सुहालका, फिरोज खा, पृथ्वीराज खटीक, कमलेश ईनाणी, गौरव शर्मा, ललितसिंह भाटी, बनवारीलाल सैनी, रदाम खान, जाकिर हुसैन, सोहनसिंह रावत, जगदीश जाट, नरेश शर्मा, अनिल सैनी सहित बडी संख्या में चन्देरियावासी उपस्थित थे।