पेयजल की समस्या से झूूंज रहे भोईखेड़ा के वाशिंदे

पेयजल की समस्या से झूूंज रहे भोईखेड़ा के वाशिंदे
X


चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोईखेड़ा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के अभाव में क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। हालात यह है कि क्षेत्रवासी एक निजी कुएं के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहे है। करीब तीन से चार हजार की आबादी वाला भोईखेड़ा क्षेत्र लम्बे समय से पेयजल की समस्या से त्रस्त है। जहां कहने का सरकार की ओर से पानी की टंकी मौजूद है। गांव के समीप से गुजर रही गंभीरी नदी के किनारे से ट्यूबवेल के माध्यम से टंकी भरने का कार्य किया जाता है, लेकिन पानी पीने योग्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को दूर-दराज से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। क्षेत्र में निजी कुएं और संगम महादेव स्थल से महिलाएं पेयजल की व्यवस्थाएं कर रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद सुनवाई नहीं होने से क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या ने झूंझना पड़ रहा हैै। 
 

Next Story