खाना बनाने के विवाद में रेस्त्रां मालिक की हत्या, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं आरोपित

खाना बनाने के विवाद में रेस्त्रां मालिक की हत्या, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं आरोपित
X

 

जयपुर: जयपुर में शनिवार रात को एक रेस्त्रां में काम करने वाले दो भाइयों ने मालिक की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय हमीर सिंह जयपुर के कालवाड़ रोड पर एक रेस्त्रां संचालित करते थे। खाना बनाने की बात को लेकर हमीर सिंह और उनके यहां काम करने वाले जगदीप व रतन के बीच कहासुनी हो गई। जगदीप और रतन दोनों भाई हैं।

गुस्साए भाइयों ने हाकी और लोहे के पलटे से ताबड़तोड़ वार कर हामीर सिंह की हत्या कर दी। इसके बाद रेस्त्रां में ताला लगाकर भाग गए। देर रात तक हमीर सिंह घर नहीं पहुंचे तो स्वजन तलाशते हुए रेस्त्रां पर पहुंचे। रेस्त्रां पर ताला लगा होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो हमीर सिंह मृत अवस्था में मिले। कालवाड़ पुलिस थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात के समय एक और कर्मचारी मौजूद था, वह भी हत्या के बाद रेस्त्रां से भाग गया। उस कर्मचारी को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों भाइयों द्वारा हत्या करने कि बात उसने बताई। दोनों भाई उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, लेकिन उनके पूरे पते की जानकारी नहीं मिल सकी है।

Next Story