विटामिन-ए के प्रयोग पर लगी पाबंदी

X
By - Bhilwara Halchal |17 Jan 2023 10:11 AM IST
लखनऊ ताकत के लिए काम आने वाली विटामिन ए की दवाई मैं गड़बड़ी मिलने के बाद उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने विटामिन-ए की दवा जमने के मामले में संबंधित दवा के चार बैच के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। आगरा, एटा और महराजगंज में ये नई दवा भेजी गई है। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि संबंधित चार बैच की दवाएं जहां भी हैं, उसे प्रयोग न किया जाए।
कॉरपोरेशन ने तीन कंपनियों से विटामिन-ए के करीब 6200 सिरप लिए थे। इन्हें सभी जिलों में भेजा गया था। आगरा, एटा, महराजगंज में जेपी ड्रग्स कंपनी के बैच नंबर बीपीएस 9, 10, 20 और 21 को भेजा गया था, सर्दी में यह दवा जम गई। इसकी जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Next Story
