पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
चितौड़गढ़। जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने बच्चो में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम बच पाएंगे विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कृष्णा समदानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में घटियावाली, कपासन, बस्सी, निंबाहेड़ा, गंगरार व चित्तौड़ शहर के सभी क्षेत्रों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रितु सोडाणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर श्रुति धूत, द्वितीय भूमि शारदा व तृतीययोगिता शारदा रही। सांत्वना पुरस्कार में सृष्टि काबरा, आशि लड्ढा व अनमोल कोठारी रहे। कुंतल तोषनीवाल ने बताया कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाएंगे तभी पर्यावरण को बचा पाएंगे। इस अवसर पर चंदा नामधर, लीला आगाल, सीमा काबरा, भावना न्याति, स्नेह लता सोमानी, जया तोषनीवाल, मंजू तोषनीवाल, सरिता चेचानी, मोनिका गदिया, चंद्रकांता लड्ढा, रतन काबरा व संध्या काबरा उपस्थित थी।