भावलास जीएसएस के पहले चरण के परिणाम घोषित
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2022 11:52 AM IST
बागोर (बरदीचंद जीनगर) । क्रय विक्रय सहकारी समिति के पहले चरण मैं मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित हुये, गुर्जर 21मतो से विजय घोषित शेष सदस्य निर्विरोध चुने गए । भावलास सहकारी समिति व्यवस्थापक गणेश सुथार ने बताया कि क्षेत्र की भावलास सहकारी समिति में कुल 12 वार्डों में 6 सितंबर को नामांकन हुए जिसमें 11 वार्डो पर निर्विरोध सदस्य चुने गए शेष दो नम्बर वार्ड में सदस्य हेतु बुधवार को भावलास पटवार भवन में वार्ड दो के लिए मतदान हुआ आज मतों की गिनती बाद कुल 27वेधमतो मे से रामचंद्र गुजर्र 21मतो से विजय रहे विजय प्रत्याशी की घोषणा के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी की
Next Story