मेलो के विरोध में खुदरा व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। शहर के समस्त खुदरा व्यापार से जुड़े व्यापार संघों द्वारा रोज रोज लगने वाले मेलों के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिस जगह पर मेला लगाया जाता है वहां न तो व्यावसायिक है और न ही कॉमर्शियल, कृषि भूमि व ग्रीन बेल्ट जोन में मेला लगाया जाता है। बिना जीएसटी पेड व बिना गुणवत्ता का माल लाकर समस्त व्यापारियों का रोजगार छीना जा रहा हैं। वर्तमान में व्यापारी दुकान किराया, स्टॉफ, बिजली आदि का खर्चा उठाकर व्यापार चला रहा है और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है लेकिन न तो सरकार द्वारा और न ही प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। व्यापारियों ने तुरन्त प्रभाव से ऐसे मेलों की रोकथाम किये जाने की मांग की अन्यथा अनिश्चितकाल के लिये बाजार बंद कर आन्दोलन किये जाने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रहलाद जागेटिया, ब्रजेश राठौड़, उमेश अग्रवाल, गौरव सिपानी, राधारमण गंगवाल, इन्द्रजीतसिंह, खनूजा, मनीष, शिवकुमार, जुगल, बनवाीलाल, विनोद मलकानी, प्रहलाद पटवा, देवराज तेली, महेश दादवानी, सुशील भड़कत्या, अपुल चीपड़, सोनू सरदार, राजू वाधवानी, अरविन्द बाघमार, पीयूष, अमित अलावत, शिव प्रजापत, कैलाश पायक, गोपाल भट्ट, शांतिलाल शर्मा, पवन मेड़तवाल, प्रतिक बोहरा, सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।