सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित

सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। महाराणा भोपाल राजपूत छात्रावास प्रांगण में राजस्थान पुलिस सेवा निवृत्त संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले से सभी पुलिस सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। जिसमें 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी संस्थान राजस्थान का आयोजन प्रदेश स्तर का किया जाना प्रस्तावित किया गया जिसमें सम्मिलित सभी सेवानिवृत डीजीपी और संभाग में रहे सेवानिवृत जिला पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक एवं सेवानिवृत सम्माननीय गणमान्य नागरिक सभी जिला अध्यक्ष राजस्थान एवं वर्तमान कार्यरत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मिलित किए जाएंगे जिनका सम्मान संस्था द्वारा किया जाएगा। बैठक में सम्मिलित होने वाले जिला पेंशनर समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, गिरिराज शर्मा, लाल सिंह भाटी, ओम प्रकाश, रतन लाल चावला, अमरकंठ उपाध्याय, फैज मोहम्मद, पृथ्वी सिंह हाडा, देवी सिंह, गिरधारी सिंह, सुमेर सिंह, उदय सिंह, भगवत सिंह, मुरली बाबूजी, युसुफ मोहम्मद, राजेंद्र सिंह, अयूब, रणवीर सिंह, अब्दुल मजीद, पवन सिंह नरेंद्र कुमार, छोटू सिंह, सुखदेव सुहालका, भगवत सिंह भाटी, फजलुर्रहमान, ओम प्रकाश टेलर, चंदनमल, भगवान लाल, शंकर सिंह, सत्यनारायण आचार्य एवं जिले के सभी पुलिस सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुए। सभी अधिकारी कर्मचारी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जिसमें जॉयकेयर के डायरेक्टर प्रकाश भट्ट, डॉ विष्णु प्रकाश पारीक, डॉ वासुदेव सिकलीगर, तारा कुमावत आदि ने जांच कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी।

Next Story