रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग, भाई-भतीजे की मौत, बेटी गंभीर

रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग, भाई-भतीजे की मौत, बेटी गंभीर
X

मध्यप्रदेश के सागर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही परिवार के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से रिटायर्ड फौजी के भाई और भतीजे की मौत हो गई है और वहीं उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी का पत्नी से झगड़ा कर रहा था और जब परिवार के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो उसने बंदूक निकालकर एक एक कर सभी को गोली मार दी और फिर कार लेकर घर से फरार हो गया।

 घटना सागर जिले की रहली विधानसभा के सानौधा थाना इलाके के लालेपुर गांव की है। गोली चलाने वाले रिटायर्ड फौजी का नाम रामाधार तिवारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रामाधार तिवारी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था। आज सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था और रामाधार पत्नी को पीट रहा था। रामाधार का बड़ा भाई राममिलन अपने बेटे अज्जू के साथ बीच बचाव करने पहुंचा तो रामाधार ने उनसे भी विवाद किया और घर में रखी बंदूक निकालकर पहले भाई राममिलन को गोली मारी और फिर भतीजे अज्जू को। इतना ही नहीं जब आरोपी रामाधार की बेटी वर्षा भी पिता को रोकने आई तो उसने उसे भी गोली मार दी। गोली बेटी वर्षा के पैर में लगी है।

 गोली लगने से पिता-पुत्र व आरोपी की बेटी खून से लथपथ हालत में तड़प रहे थे और इसी बीच आरोपी रामाधार तिवारी घर से कार लेकर फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान राममिलन तिवारी और उसके बेटे अज्जू तिवारी की मौत हो गई। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Next Story