भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक का किया अभिनंदन

भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक का किया अभिनंदन
X

निम्बाहेड़ा। भारतीय सेना में 19 वर्ष की गौरवमयी सेवा से सेवानिवृत्त होकर निम्बाहेड़ा पधारे प्रतापगढ़ जिले के पदमपुरा ग्राम निवासी कचरूलाल मीणा के पुत्र सैनिक श्यामलाल मीणा के सम्मान में उपखण्ड के जलिया ग्राम में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने सैनिक श्यामलाल मीणा का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा बंधवाकर, माल्यार्पण कर एवं उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया साथ ही उनकी गौरवमयी सेवा एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, बांगरेड़ा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़, जलिया सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा, राम सिंह मीणा, भरत मीणा, अनिल मीणा आदि ने सेवानिवृत्त सैनिक मीणा का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर चुन्नीलाल मीणा, तूफान मीणा, कारूलाल मीणा गादोला, दशरथ मीणा, भानुराम मीणा पिपलिया, पृथ्वीराज मीणा, देवेंद्र कुमावत, भेरूलाल मीणा निम्बाहेड़ा, कारू सिंह मीणा जलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Next Story