33 साल तक आर्मी की सेवा कर घर लौटे रिटायर फौजी का गांव में किया स्वागत

X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2024 3:54 PM IST
गुरला । नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला क्षेत्र चावडेरी गांव के 33 साल तक लगातार फौज में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त होकर जवान जब वापस गांव लौटा तो उसका नायक की तरह अभिनंदन हुआ। शुक्रवार को गाडरमला स्थित चावडेरी पैतृक घर पहुंचते ही गांव वासियों ने फूल माला से लाद दिया। इस तरह स्वागत देखकर रिटायर्ड फौजी के आंखों से आंसू छलक पड़े। बताया गया कि फौज में एक सिपाही के पद पर चयन हुआ था। अपने 33 साल की कार्यकाल में देश के कई सैनिक अस्पतालों में सेवा करते रहे अपने कार्यकाल में कई मरीजों की जान बचाने में मदद की । अंततः 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए । 1 फरवरी 2024 शुक्रवार को अपना निजी वाहन से चांवडेरी पहुंचने पर फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। भारत माता की जय के जयकारे लगाए गए।
Next Story