रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री

रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री
X

तेलंगाना को आखिरकार गुरुवार (7 दिसंबर) को रेवंत रेड्डी के रुप में अपना पहला मुख्यमंत्री मिल ही गया। 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। वहीं, रेवंत के अलावा भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Next Story