सेठी हत्याकांड के बदले का खुलासा, दीप्ति और उसके गुर्गों को मारने के लिए दी थी 1.25 करोड़ की सुपारी

सेठी हत्याकांड के बदले का खुलासा, दीप्ति और उसके गुर्गों को मारने के लिए दी थी 1.25 करोड़ की सुपारी
X

हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या का बदला लेने की योजना का नागौर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गैंगस्टर संदीप शेट्टी की गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा के सुपारी किलर संदीप सेठी की हत्या का बदला लेने की योजना का नागौर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अलर्ट मोड पर रहते हुए पुलिस ने हत्या से पहले रेकी कर रहे हरियाणा के बदमाश लोकेंद्र जाट पुत्र सतवीर सिंह (21) निवासी थाना सदर जिला जिंद और रेकी में सहयोगी एवं वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपी धीरज उर्फ टिंकू प्रजापति पुत्र अशोक (21) निवासी कुचेरा जिला नागौर को गिरफ्तार कर रेकी में प्रयुक्त बाइक जप्त की है।


एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया, संदीप सेठी हत्याकांड के बाद गैंगवार की आशंका को देखते हुए नागौर पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर थी। संदिग्ध बाहरी और आंतरिक व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखी गई। डिजिटल फुट प्रिंट का प्रभावी उपयोग कर नाकाबंदी और चेकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और सीओ विनोद सीपा के सुपर विजन में विभिन्न टीमें गठित कर टीमों में बेहतर सामंजस्य बना फील्ड इंटेलिजेंस से आसूचनाएं संकलित की गई।

रेकी करते समय बाइक समेत दस्तयाब...
शुक्रवार को थानाधिकारी कोतवाली हनुमान सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने के एसआई दिलीप सहल मय टीम द्वारा कांस्टेबल लहरी राम के सहयोग से बदमाश लोकेंद्र जाट को जेएलएन अस्पताल नागौर के पास रेकी करते समय बाइक समेत दस्तयाब किया गया। थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान थानाधिकारी खींवसर अशोक बीसू को सौंपा गया। इनकी टीम ने लोकल स्तर पर रेकी में सहयोगी और वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपी धीरज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों अभियुक्तों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

नागौर कोर्ट के बाहर हत्या...
एसपी जोशी ने बताया, 19 सितंबर को हरियाणा की गैंगो में वर्चस्व हासिल करने तथा पुरानी रंजिश के चलते दीप्ति गैंग के साथ शार्प शूटरों ने हरियाणा के सुपारी किलर संदीप सेठी की नागौर कोर्ट के बाहर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी दीप्ति और उसके साथियों को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें नागौर पुलिस द्वारा बाद में हिरासत में लिया गया।

हत्या का बदला लेने तथा दीप्ति गैंग को खत्म कर हरियाणा में दोबारा अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए संदीप सेठी हत्याकांड की तरह ही गोलियों से भून कर दीप्ति गैंग को खत्म करने वाले को 1.25 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाना था। यह योजना हरियाणा में बनाई गई। योजना को अंजाम देने के लिए सेठी गैंग के शार्प शूटरों का चयन किया गया और एडवांस में दो लाख रुपये भी दिए गए थे।

लोकेंद्र और उसके साथी नागौर आए...
इसी वजह से संदीप सेठी गैंग के गुर्गे लोकेंद्र और उसके साथी नागौर आए। अपने प्लान को अंजाम देने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार नागौर शहर, सरकारी अस्पताल तथा न्यायालय परिसर की रेकी कर रहे थे। नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में वारदात को अंजाम दिया जाना था। इससे पहले ही पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया। 

 

Next Story