राजस्व मंत्री जाट ने की प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा

राजस्व मंत्री जाट ने की प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा
X

जयपुर / चित्तौड़गढ़। राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने 24 अप्रैल से शुरू होने जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 को लेकर शुक्रवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला कलक्टरों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। राजस्व मंत्री ने कहा कि शिविरों में आपसी समझाइश से निपटाए जा सकने वाले राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए।
राजस्व मंत्री ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करने वाले कार्मिकों से जनहित में अपने निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की। उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों की अधिकांश मांगें मान ली गई हैं तथा शेष मुद्दों पर जिला कलेक्टरों को इन कार्मिकों से वार्ता कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टरों को इन कैंपों में स्वयं जाकर गंभीर प्रकृति के मामलों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के आयोजन हेतु राजस्व मंत्री  रामलाल जाट की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में डीओआईटी के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अवाप्ति शैलेश सुराणा, जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित, चित्तौड़गढ़ एसडीएम रामचंद्र खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Next Story