विभागीय न्यायिक प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक 21 को
![विभागीय न्यायिक प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक 21 को विभागीय न्यायिक प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक 21 को](https://bhsite.hocalwire.in/images/placeholder.jpg)
X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 7:47 PM IST
भीलवाडा । लाईटस् सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रविष्टियों के संबंध में न्यायिक विभाग की वेबसाइ्रट पर इन्द्राज करने, ड्यकोर्स, आउट डेट्ेड व अपडेशन के संबंधी विभागीय न्यायिक प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी।समीक्षात्मक बैठक 21 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट कार्यालय के विधि विभाग में आयोजित होगी। यह जानकारी अति0 जिला मजिस्टेªेट एवं जिला समन्वयक लाईट्स ने दी।
Next Story