चित्तौड़गढ़ में हो रहा है क्रांतिकारी विकास - आंजना

चित्तौड़गढ़ में हो रहा है क्रांतिकारी विकास - आंजना
X

चित्तौड़गढ़ । सहकारिता मंत्री   उदयलाल आंजना ने आज निंबाहेड़ा के फाचर अहिरान ग्राम पंचायत में वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से जिले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। आयोजित समारोह में सहकारिता मंत्री ने कहा कि गत वर्षो में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए है और चित्तौड़गढ़ में क्रांतिकारी विकास के कार्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल की सफलता के बाद शीघ्र ही शहरी ओलंपिक खेल भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर की सोच के अनुसार ग्रामीण अंचल के बालक बालिकाओं को भी शहरों की भाति प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त तैयारी के साधन एवं अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की सुविधा मिले। जिला कलक्टर की इसी पहल को आगे बढ़ाया गया है। इसमें जिले में 105 मिशन एकलव्य के तहत ज्ञान केंद्र स्थापित की जा रही है। जिसमें से 5 ज्ञान केन्द्र वंडर सीमेंट के सहयोग से स्थापित किये जा रहे है। सहाकरिता मंत्री  आंजना ने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए लोग आगे आ रहे हैं। अभी 42 नई गोशालाएं निर्माणाधीन है तथा आने वाले 1 साल में 108 गौशाला तैयार हो जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर वंडर सीमेंट के मिल रहे सहयोग पर धन्यवाद दिया।  

समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में वंडर सीमेंट लि. द्वारा फाचर अहिरान जिले का पहला मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का शुभारंभ वंडर सीमेंट के युनिट हेड़ नितिन जैन के साथ किया जा रहा है और शीघ्र ही जिले में 105 और नये केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रों की स्थापना से अब गांव में भी शहरों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधा विकसित होगी। इन केंद्रों की स्थापना पर प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र संचालन के लिए संबंधित सरपंच सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं गणमान्य नागरिकों के एक समिति होगी।  

आरंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने ज्ञान केंद्र की स्थापना, विभिन्न गतिविधियों संचालन आदि की जानकारी देते हुए वंडर सीमेंट प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वंडर सीमेंट लि. के युनिट हेड़ नितिन जैन से वंडर सीमेंट लि. द्वारा क्षेत्र एवं जिले में दिये जा रहे सहयोगों की जानकारी देते हुए क्षेत्र में ऐसे और 4 ज्ञान केन्द्र स्थापित करने की बात कही। मंत्री  उदय लाल आंजना, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, सीईओ राकेश पुरोहित ने वंडर के सराहनीय सहयोग की प्रशंसा करते हुए ज्ञान केन्द्र की सफलता एवं प्रथम प्रयास की शुभकामनाएं दी साथ ही सरपंच विक्रम अहीर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कंपनी की सीएसआर टीम ने पुरी लगन एवं तत्परता के साथ ग्राम पंचायत के साथ लगकर इस मॉडर ज्ञान केन्द्र का निर्माण कराया। इस कार्यक्रम में वंडर सीमेंट लि. द्वारा ज्ञान केन्द्र का शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु संचालित निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे। विद्यार्थियों को मंत्री श्री उदय लाल आंजना, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल यूनिट हेड नितिन जैन सहित सभी अतिथियों द्वारा कोचिंग किट उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनिय है की वंडर सीमेंट द्वारा निम्बाहेड़ा के 25 राजकीय विद्यालयों में डीजिटल शिक्षा के लिये सहयोग किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने डीएमएफटी योजना के अंतर्गत निंबाहेड़ा में 20 करोड़ 72 लाख के विभिन्न सड़क एवं खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, आम जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 
 
Next Story